दीपावली 20 अक्टूबर को : जिले के सनातनी विद्धानों का सामूहिक निर्णय

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 6:46 PM
टोंक। दीपावली पर्व को लेकर भारत वर्ष में प्रचलित पंचागों में तिथियों की भिन्नता होने के कारण टोंक जिले के सभी सनातनी विद्धानों की एक बैठक का आयोजन सोमवार को गोपाल जी के मन्दिर में किया गया। यह जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि टोंक जिले के निवासी वयोवृद्ध सनातनी विद्धान आचार्य पं. मोहन लाल दाधीच के सानिध्य में शास्त्र सम्मत विचार विमर्श किया गया।
सनानत के आदि ग्रन्थों निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु के आधार पर महंत सुरेश दुबे, महर्षि बाबूलाल शास्त्री, पं. शिव प्रसाद शास्त्री, पं. शिव शंकर शास्त्री, पं. जगदीश नारायण नटवाड़ा, बालकिशन शर्मा लावा, पं. स्वरूप नारायण गंगवारिया उनियारा, पं. दामोदर प्रसाद शर्मा पचाला, पं. भुवनेश शर्मा सूंथड़ा, डॉ. बालकिशन शास्त्री दूनी आदि ने दीपावली पर्व को मनाये जाने को लेकर अपने-अपने मत धर्म ग्रन्थों के आधार पर रखे।
जिसमें आगामी कार्तिक कृष्णा चतुर्दर्शी सोमवार 20 अक्टूबर को सम्पूर्ण टोंक जिले में दीपावली महापर्व मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं. जगदंबा प्रसाद शर्मा, पं. रामकिशन शर्मा, पं. धन्नालाल पारीक दूनी, पं. रमेश पारीक दूनी, पं. राजेश पारीक दूनी, पं. भूपेन्द्र शास्त्री चंदलाई, पं. पवन बिहारी शास्त्री ऊम, पं. गंगासहाय शर्मा मोडियाला, पं. राम गोतम मेहन्दवास, पं. सुरेश शर्मा, पं. लेखराज शर्मा, पं. गणेश पटेल, पं. शकर पाराशर, पं. कुलदीप अग्रावत, पं. दिनेश शर्मा सहित दो दर्जन सनातनी विद्धान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Diwali on October 20th: A collective decision by the district Sanatani scholars




